Breaking News : Rajasthan के Barmer में MiG-21 क्रैश में दोनों पायलट शहीद
ABP News Bureau | 29 Jul 2022 09:34 AM (IST)
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक और मिग-21 (MiG-21) विमान क्रैश (Plane Crash) हो गया है. राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर में गुरूवार देर शाम ये दुर्घटना हुई. क्रैश में विमान में सवार दोनों पायलट (Pilot) की मौत हो गई. इस मामले में वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंकावयरी की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना पर शोक संदेश जारी करते हुए रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि मिग-21 (MiG-21) ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायु-योद्धाओं के खोने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.