Breaking News: भारत में तेजी से बढ़ रहा एविएशन सेक्टर- PM Modi | Singapore | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Sep 2024 05:43 PM (IST)
ABP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने गुरुवार, 5 सितबंर को सिंगापुर में एक अहम बैठक की, जिसमें दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को "व्यापक रणनीतिक साझेदारी" के स्तर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया. इस बैठक में दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग सहित चार समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह बैठक दोनों देशों के संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत है. दोनों नेताओं ने उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और संपर्क सुविधा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की गहन समीक्षा की.