Breaking News : विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज, सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती शुरू
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Jul 2024 08:23 AM (IST)
Breaking News : विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज, सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती शुरू ABP News: पश्चिम बंगाल की चार, उत्तराखंड की दो, पंजाब की एक, हिमाचल प्रदेश की तीन, बिहार की एक, तमिलनाडु की एक और मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए. पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट पर चुनाव करवाए गए, जबकि पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर भी वोट डाले गए. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर वोटिंग हुई. बिहार की रुपौली, तमिलनाडु की विक्रावंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर वोटिंग करवाई गई.