Breaking News: Gujarat में Pakistan बॉर्डर पर एयरफोर्स करेगी युद्धाभ्यास, Pak सेना को कड़ा संदेश!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 Jun 2025 09:52 AM (IST)
भारतीय वायुसेना आज गुजरात में पाकिस्तान सीमा के निकट एक महत्वपूर्ण युद्धाभ्यास (एक्सर्साइज़) कर रही है। इस अभ्यास के तहत वायुसेना के आधुनिक फाइटर जेट्स, हेलिकॉप्टर्स और अन्य युद्धक साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए भारत ने NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह अभ्यास योजनाबद्ध और व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। यह एक्सर्साइज़ पाकिस्तान को एक सख्त संदेश देती है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और तैयार है। ऐसे अभ्यासों से न केवल वायुसेना की तैयारी परखने का अवसर मिलता है, बल्कि यह पड़ोसी देशों को भारत की सैन्य क्षमताओं का स्पष्ट संकेत भी देता है।