Breaking News: मेरठ में गिरी 3 मंजिला इमारत, अब तक 6 की मौत, मलबे में हो रही बाकी लोगों की तलाश
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Sep 2024 11:22 AM (IST)
ब्रेकिंग न्यूज: यूपी के मेरठ में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए NDRF और SDRF की टीमें राहत कार्यों में लगी हुई हैं, जबकि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर डेरा डाले हुए हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के मुरैना में ट्रैक्टर ट्राली के साथ डूबे युवकों की तलाश जारी है। गोता खोरों और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर लिया है, और अब युवकों की खोजबीन की जा रही है। राहत कार्यों और जांच की प्रक्रियाएं तेजी से चल रही हैं।