Breaking: वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से भिड़ंत, 7 लोगों की मौत | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 May 2024 12:04 PM (IST)
ABP News: दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर सुबह के समय एक मिनी बस और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई...हादसे में बस में मौजूद एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं...हादसे के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई, जिसे स्थानीय लोगों ने मिनी बस में मौजूद लोगों को भारी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी...जानकारी के मुताबिक मरने वाले लोगों में 1 बच्ची समेत 7 लोग बताए जा रहे हैं...ये सभी लोग बुलंदशहर शहर से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे.