Breaking : J&K के राजौरी में आतंकियों ने 4 लोगों की ली जान, देखिए वीडियो
ABP News Bureau | 02 Jan 2023 08:12 AM (IST)
Rajouri Terrorist Attack: कश्मीर के राजौरी स्थित अपर डांगरी इलाके में रविवार शाम करीब 7 बजे दो हथियारबंद आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. हमले में 6 अन्य घायल हो गए. चश्मदीदों की मानें तो दोनों आतंकियों ने राजौरी से 8 किलोमीटर दूर अपर डांगरी इलाके में मंदिर के पास 3 अल्पसंख्यक घरों को निशाना बनाया.
चश्मदीद बताते हैं कि आतंकियों ने कथित तौर पर आधार कार्ड देखने के बाद यहां तीन घरों को निशाना बनाया. इस हमले में मारे गए लोगों की पहचान प्रीतम शर्मा, उनके पुत्र आशीष कुमार, दीपक कुमार और शीतल कुमार के रूप में हुई है