Breaking: लखनऊ में बैंक में चोरी के आरोपियों से मुठभेड़, चिनहट में पुलिस-चोरों के बीच हुई मुठभेड़
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Dec 2024 10:30 AM (IST)
Breaking: लखनऊ के चिनहट इलाके में बैंक में चोरी के आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चोरों को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को घायल कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में एक आरोपी फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से चोरी की रकम और हथियार भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।