Breaking: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की मांग को लेकर दिया बयान | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Nov 2024 01:54 PM (IST)
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी "सबका साथ, सबका विकास" में विश्वास करती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही मंशा है कि देश के हर वर्ग और समुदाय के लिए काम किया जाए। ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया कि बीजेपी का उद्देश्य सभी के उत्थान के लिए काम करना है, ताकि कोई भी पीछे न रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों के लिए विकास की योजनाओं को लागू कर रही है, ताकि समाज का हर वर्ग आगे बढ़े। उनका यह बयान बीजेपी की समावेशी राजनीति और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करता है।