Breaking : सामने आया ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का CCTV फुटेज
ABP News Bureau | 30 Dec 2022 11:25 AM (IST)
Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह एक कार हादसे में गंभीर रूप से जख़्मी हो गए. उत्तराखंड के रुड़की में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सुबह 5.30 बजे यह हादसा हुआ. अब ताजा रिपोर्ट यह है कि इस हादसे में ऋषभ पंत का पैर टूट गया है. उन्हें और भी जगह गंभीर चोटें आई हैं. सड़क हादसे में ऋषभ पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूटा है. उन्हें सिर में भी चोट आई है. कार में आग लगने के कारण पीठ पर भी कहीं-कहीं जलने के निशान नजर आ रहे हैं. फुल बॉडी एमआरआई के बाद सभी चोटों का ब्यौरा सामने आएगा.