Brazil Fire Update News: COP30 क्लाइमेट समिट के वेन्यू में आग, जान बचाकर भागे लोग | COP30
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Nov 2025 10:53 AM (IST)
Brazil Fire Update News: COP30 क्लाइमेट समिट के वेन्यू में आग, जान बचाकर भागे लोग | COP30 COP30 शिखर सम्मेलन के दौरान बड़ा हादसा हो गया, खबरों की मानें तो अचानक अफरा-तफरी मच गई जब सम्मेलन स्थल के मेन हिस्से यानि की ‘ब्लू जोन’ में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही हजारों प्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और कर्मचारी सुरक्षा के लिए बाहर की ओर दौड़ पड़े।