Brajesh Pathak Speech :विपक्ष के आरोप पर बोले ब्रजेश पाठक
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Oct 2024 11:57 AM (IST)
Brajesh Pathak Speech : एबीपी शिखर सम्मेलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कोई तनाव नहीं है. सभी 9 की 9 सीटे जीतेंगे. बीजेपी ने हर वादे पूरे किए हैं.डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपराधी के जाति देखने के विपक्ष के आरोप पर कहा कि यह बात वो लोग करते हैं जो लोग जाति देखकर अपराधियों के साथ दिखते हैं. हमारी सरकार पर करप्शन का दाग नहीं है.उपचुनाव में सहयोगियों की नाराजगी के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम लोग मिल बैठकर तय करते हैं. हम सब गठबंधन के साथी मिलकर इंडिया अलायंस को परास्त करेंगे. निषाद पार्टी के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि संजय निषाद मेरे मित्र हैं. हम प्रदेश को गुमराह नहीं होने देंगे.