BPSC TRE 4 Protest: पटना में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, 1.2 लाख सीटों की मांग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Sep 2025 02:42 PM (IST)
पटना में बीपीएससी शिक्षक भर्ती (TRE 4) को लेकर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। अभ्यर्थी 1,20,000 सीटों पर बहाली की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार द्वारा 27,000 सीटों की बात कही जा रही है। छात्रों का कहना है कि सरकार ने मई में विज्ञापन जारी करने की बात कही थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्हें डर है कि आचार संहिता लागू होने के बाद वे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। एक अभ्यर्थी ने कहा, "रोजगार दीजिए ना भाई, रोजगार की जरूरत है बिहार में।" छात्रों ने 9 सितंबर को भी प्रदर्शन किया था और आज एक बार फिर बड़ी संख्या में जेपी गोलंबर पर एकत्रित हुए हैं। वे मुसल्लपुर हाट और भीगना पहाड़ी जैसे विभिन्न स्थानों से आए हैं। छात्रों का कहना है कि जब सरकार ने 1,20,000 सीटों का वादा किया था, तो अब कम संख्या की बात क्यों की जा रही है। वे जल्द से जल्द विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं।