BPSC Student Protest: अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर करोड़ों की वैनिटी वैन का कर रहे इस्तेमाल| ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Jan 2025 11:30 AM (IST)
BJP और RJD ने वैनिटी वैन के मसले पर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर (पीके) पर हमला बोल दिया है। BJP का दावा है कि इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में है और इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें वॉशरूम भी शामिल है। बीजेपी के आरोपों के अनुसार, पीके अपने आमरण अनशन के दौरान इस वैनिटी वैन का उपयोग कर रहे हैं, जो अनशन के उद्देश्य से मेल नहीं खाता। उनका कहना है कि अगर पीके सच में अनशन पर हैं, तो उन्हें ऐसी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह मामला राजनीतिक गर्मागर्मी का कारण बन गया है, और पीके की इस वैनिटी वैन के इस्तेमाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं।