Bolero Falls Into River: बूंदी में मेज River में गिरी Bolero, कई लोग लापता!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 09:02 AM (IST)
राजस्थान के बूंदी जिले में एक बोलेरो कार मेज नदी में गिर गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह हादसा लाखेरी थाना क्षेत्र के पापड़ी गांव के पास एक सकरे पुल पर हुआ. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. पुलिस और बचाव दल लगातार तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं. जैसे ही लोगों को पता चला कि बोलेरो गाड़ी नदी में गिरी है, आसपास के गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और राहत व बचाव का काम शुरू किया गया. बोलेरो गाड़ी को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई और गोताखोरों की मदद ली गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो में कई लोग सवार थे, लेकिन इनकी सही संख्या क्या थी इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है. ऐसी आशंका है कि यह कार पानी के तेज बहाव के साथ आगे बह गई. इस हादसे के कारण हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. पुलिस के पहुंचने के बाद गांव वालों की मदद से जाम खुलवाया गया. देर रात तक मेज नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था.