'कृषि मंत्री को तो अपने बयान पर बने रहना चाहिए', देखिए भारतीय किसान ने ऐसा क्यों बोला | Farm Laws
ABP News Bureau | 27 Nov 2021 07:51 PM (IST)
किसानों ने रुख में नरमी तो आई है लेकिन सड़क पर बैठे किसान कब उठेंगे..कब खत्म होगा आंदोलन. सरकार ने भी अपने रुख में नरमी लाई है. किसानों ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है लेकिन पूरा मामला अब भी वही ठहरा हुआ है.