BJP PC: 'राहुल गांधी के DNA में वादाखिलाफी', कर्नाटक पर Gaurav Bhatia ने कांग्रेस को घेरा | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Aug 2024 01:47 PM (IST)
BJP PC : बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला...इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में कोई वादा पूरा नहीं किया है...साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा...बीजेपी नेता ने का कि राहुल गांधी के डीएनए में वादाखिलाफी है. गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोला की राहुल गांधी को बाहर निकलना चाहिए और कर्नाटक के उन बारा सौ किसान जिन्होंने आत्म हत्या किया था उनके बारे में सवाल उठाए. राहुल गांधी के कर्नाटक में किए वादों पर भी सवाल उठाए। उन्हों ने यह भी बोला की जहा जहा कांग्रेस की सरकार है वहा की जनता ठगा महसूस कर रही हैं. कांग्रेस के द्वारा एजुकेशन पर किए वादों पर भी सवाल उठाया.