BJP MLA Biranchi Narayan का दावा- जल्द गिर जाएगी Champai Soren सरकार, कांग्रेस धोखा देगी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Feb 2024 01:44 PM (IST)
मंत्रिमंडल में पदों के विस्तार और सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के कई विधायक नाराज़ होकर आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. इस पर भाजपा के बोकारो से विधायक बिरिंची नारायण ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी ज़्यादा दिन चलने वाली नहीं है. सरकार जल्दी ही गिर जाएगी, ये लोग केवल पैसा बटोरने के लिए मंत्री पद चाहते हैं. यह 6,7 महीने में आकर जनता के लिए क्या कर लेंगे। उन्होंने देखा कि हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में ख़ूब पैसे बटोरे, अब ये भी चाहते हैं कि कुछ महीनों के लिए भी पद मिल जाए ताकि ख़ूब माल बटोर सके।