Corona Virus पर नेताओं के बेतुके बयान, नींबू के रस से कोरोना का इलाज बता रहे हैं BJP नेता देवी सिंह
ABP Live | 03 Dec 2021 08:34 AM (IST)
Corona के नए वेरिएंट Omicron से एक तरफ दुनिया परेशान है तो वहीं कई नेता ऐसे भी हैं जो इस भयानक वायरस पर बेतु के बयान दे रहे हैं। बीजेपी के कद्दावर नेता देवी सिंह ने दावा किया है कि नीबूं के रस से कोरोनाका इलाज हो सकता है।