BJP ने Rahul की Pak General से तुलना की तो Congress ने Jaichand से कर दी जयशंकर की तुलना
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 05:37 PM (IST)
BJP ने Rahul की Pak General से तुलना की तो Congress ने Jaichand से कर दी जयशंकर की तुलना विदेश मंत्री एस जयशंकर के 'ऑपरेशन सिन्धु' संबंधी बयान पर राहुल गाँधी के प्रश्नों के उपरांत राजनीतिक विवाद गहरा गया है। भाजपा द्वारा राहुल गाँधी का चित्र पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर के साथ प्रस्तुत कर उन्हें 'नए युग का मीर जफर' कहे जाने पर, कांग्रेस के पवन खेड़ा ने एस जयशंकर को 'नए युग का जयचंद' की संज्ञा दी। इसी क्रम में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सैन्य अभियान को 'कमोबेश छिटपुट युद्ध' निरूपित करते हुए पहलगाम में पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान न करने का विषय भी उठाया।