BJP Candidate List Announced : जम्मू कश्मीर को लेकर BJP ने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Aug 2024 11:15 AM (IST)
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. पहले चरण के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. वहीं, दूसरे चरण के लिए 10 कैंडिडेट के नाम घोषित किए गए हैं और तीसरे फेज के लिए 19 उम्मीदवारों का नाम जारी किया है. इन 44 कैंडिडेट्स में 14 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से आते हैं.बीजेपी ने पाम्पोर विधानसभा सीट पर इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी को टिकट दिया है. वहीं, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी और अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत को टिकट दिया है.