Bihar Elections: नौकरियों पर छिड़ी बहस, Tejashwi के वादे पर JDU-BJP का तंज, 'आसमान से आएगा पैसा?'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Oct 2025 06:54 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' में चित्रा त्रिपाठी के साथ बिहार के गोपालगंज में राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस चर्चा में जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी, एलजेपी (आर), कांग्रेस और जन सुराज के नेताओं ने हिस्सा लिया, जहाँ नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की चुनावी रणनीतियों पर बात हुई. आरजेडी नेता दिलीप कुमार सिंह ने 2020 के वादों को लेकर मुख्यमंत्री पद से जुड़ा एक बड़ा दावा किया. कार्यक्रम में जेडीयू ने नीतीश कुमार के 20 साल के शासन को विकास का दौर बताया, वहीं आरजेडी ने तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरियां देने का श्रेय लिया. चुनावी सरगर्मी के बीच, तेजस्वी यादव के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के वादे पर एनडीए ने सवाल उठाए. स्थानीय जनता ने रोजगार, फैक्ट्री, यूनिवर्सिटी की कमी और पलायन जैसे मुद्दों पर नेताओं से कड़े सवाल पूछे. बहस में शिक्षा, कानून-व्यवस्था और डोमिसाइल नीति जैसे महत्वपूर्ण विषय भी उठाए गए, जिससे बिहार की राजनीति में गरमाहट बनी रही.