Voter List Confusion: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर बड़ा 'कन्फ्यूजन', BLO भी हैरान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jul 2025 01:50 PM (IST)
बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. इस प्रक्रिया को लेकर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और आम जनता दोनों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. पहले वेरिफिकेशन के लिए कई तरह के कागजात मांगे जा रहे थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उतने डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं है. एक व्यक्ति ने बताया कि, "पहले तो मांग रहा था की आवास ये देना है नहीं तो घर का बिजली बिल देना है, नहीं तो नहीं रहने पर पासबुक नहीं तो फिर राशन कार्ड में नाम होता अब तो बोल रहे हैं की कुछ भी नहीं चाहिए, सिर्फ उसका पूर्व रहना चाहिए की मतलब आधार कार्ड में जन्मतिथि रहता है। जाती आवाज़ ही है सर्टिफिकेट कोई प्रूफ देना चाहिए। पहले बोला गया था अब तो मतलब कुछ ही नहीं है, वैसा कुछ नहीं।" इस बदलाव और पूरी प्रक्रिया को लेकर BLO को भी पूरी जानकारी नहीं है, जिससे काम में देरी और परेशानी हो रही है. वेरिफिकेशन के लिए समय कम होने की बात भी सामने आई है. किशनगंज के लोगों ने भी इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. ABP News ने इस पूरे मामले की पड़ताल की और जमीनी हकीकत सामने रखी है.