Bihar Voter List Row: विधानसभा में हंगामा, 'Jungle Raj' पर CM का पलटवार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 01:14 PM (IST)
मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उनके सवालों का जवाब नहीं दे रहा है। विपक्ष का कहना है कि गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों सहित 2 करोड़ लोगों के नाम मतदाता सूची से काटने का लक्ष्य रखा गया है और चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। इसी मुद्दे पर जब चर्चा चल रही थी, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक खड़े हो गए और तेजस्वी यादव से उनके माता-पिता के शासनकाल में हुए कार्यों पर सवाल उठाए। उन्होंने आरजेडी के शासनकाल को 'गुंडा राज' और 'जंगल राज' बताया। तेजस्वी यादव ने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने उन्हें चुप रहने को कहा। इस पर आरजेडी के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र भड़क गए और कहा कि "ये सदन किसी के बाप का नहीं है।" स्पीकर ने इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई और तेजस्वी यादव से अपने विधायक से खेद प्रकट करवाने को कहा। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने ठीक से सुना नहीं कि क्या कहा गया है। भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वोटर लिस्ट और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आर-पार जारी है।