Voter List Row: Rahul-Tejashwi का मार्च, बिहार में 'वोट काटने' की साजिश पर संग्राम!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jul 2025 11:10 AM (IST)
बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने मतदाता सूची के संशोधन के मुद्दे पर एक बड़ा मार्च निकाला है. इस मार्च में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य और अखिलेश प्रसाद सिंह जैसे प्रमुख नेता एक रथ पर सवार होकर चुनाव आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहे हैं. उनके साथ कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग 'वोट काटने की प्रक्रिया कर रहा है'. नेताओं का कहना है कि यह बिहार के मतदाताओं से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसे जन आंदोलन के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है. उनका मानना है कि अगर यह मुद्दा जनता के बीच पहुंच जाता है, तो यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है. इस मार्च के जरिए विपक्ष बिहार के मतदाताओं को यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि मतदाता सूची में उनके वोट काटने की साजिश की जा रही है. यह विपक्ष की एकजुटता की तस्वीर भी दिखा रहा है.