Bihar: जातीय जनगणना को लेकर CM Nitish से मिलेंगे Tejashwi Yadav
ABP News Bureau | 30 Jul 2021 01:14 PM (IST)
बिहार में लंबे समय से जातीय जनगणना कराने की मांग उठ रही है. इस बाबत बिहार विधानसभा से दो बार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया जा चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस बात के पक्ष में हैं. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जातीय जनगणना को हरी झंडी नहीं मिल पा रही है. इस वजह से सूबे की सियासत गरमाई हुई है. इसी सियासी उथल-पुथल के बीच तेजस्वी यादव आज शुक्रवार को एक बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. संभावना है कि दोनों इस मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं.