Bihar Election: वोटर लिस्ट पर घमासान, क्या बदलेगा Bihar का सियासी समीकरण?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jul 2025 02:30 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जाने की प्रक्रिया पर विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए हैं। विपक्ष का आरोप है कि यह मतदाताओं को सूची से हटाने की साजिश है, जबकि सत्ता पक्ष इसे फर्जी और मृत मतदाताओं को हटाने की सामान्य प्रक्रिया बता रहा है। एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'जो विदेशी नागरिक अगर कोई पकड़ा जाए तो उसको तुम समर्थन करते हो?' उन्होंने आवासीय प्रमाण पत्र के लिए अचानक आए आवेदनों पर भी सवाल उठाए। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर भी बहस जारी है, जहां विपक्ष 'जंगलराज' का आरोप लगा रहा है। वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी चर्चाएं हैं। एक नेता ने असदुद्दीन ओवैसी को 'दूसरा जिन्ना' बताया।