Bihar Seat Sharing: NDA में 'सकारात्मक' बैठक, Chirag Paswan और Nityanand Rai मिले!
एबीपी न्यूज़ | 09 Oct 2025 06:54 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल सीट बंटवारे की कोशिशों में जुटे हैं। एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच, दिल्ली में चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बैठक चली। पहले चिराग पासवान से नित्यानंद राय की मुलाकात नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में हुई बैठक सकारात्मक रही। एक नेता ने कहा, 'हम दोनों के चेहरे की मुस्कराहट ही सारी ब्याह है, कहानी है। सब कुछ सकारात्मक है।' हालांकि, सीट बंटवारे का अंतिम फॉर्मूला अभी सामने नहीं आया है। कांग्रेस ने चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं के लिए महागठबंधन में दरवाजे खुले होने की बात कही है। वहीं, महागठबंधन में भी सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की चर्चा चल रही है, जिसमें वीआईपी पार्टी के शामिल होने की संभावना है।