Bihar Seat Sharing: NDA में सीट बंटवारे पर मंथन, Chirag Paswan की 40 सीटों की मांग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 02:30 PM (IST)
बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। एनडीए में सीट शेयरिंग पर एक बड़ी बैठक चिराग पासवान के आवास पर चल रही है। इस बैठक में धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े मौजूद हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि चिराग पासवान एनडीए से तकरीबन 40 सीटों की मांग कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी चिराग पासवान को 24-25 सीटें देने को तैयार है। यह सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान और बीजेपी नेताओं के बीच पहली औपचारिक मुलाकात है। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। ऐसे में एनडीए जल्द से जल्द सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करना चाहता है।