Bihar Election 2025: NDA-INDIA में फंसा पेंच, कौन बनेगा CM? Bihar Seat Sharing
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 08:14 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। एक तरफ Nitish Kumar हैं तो दूसरी तरफ Tejashwi Yadav। दोनों प्रमुख गठबंधन, NDA और Mahagathbandhan, में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। NDA में Chirag Paswan 36 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि BJP 20-22 सीटें देने को तैयार है। Chirag Paswan अभी तक नहीं माने हैं। Mahagathbandhan में Congress 70 सीटों की मांग कर रही है, जबकि उसे 50-55 सीटें मिलने की बात कही जा रही है। Jitan Ram Manjhi ने 15 सीटों की मांग की है और कहा है, "दे दो मुझको तुम 15 ग्राम रख लो अपनी धरती तमाम। हम यही खुशी से खायेंगे।" BJP प्रवक्ता ने बताया कि 10 अक्टूबर तक उम्मीदवारों की पहली सूची आ जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।