Bihar Opinion Poll: CM पद पर Nitish Kumar को 42%, Tejashwi Yadav को 15% पसंद
एबीपी न्यूज़ | 07 Oct 2025 11:34 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. एनडीए में चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं, जिससे सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने में देरी हो रही है. सूत्रों के अनुसार, एनडीए में जदयू को 102-103, भाजपा को 101-102 और लोजपा को 25-28 सीटें मिलने का एक प्रस्ताव है. वहीं, महागठबंधन में कांग्रेस 'एबीसी प्लान' के तहत अधिक सीटों पर दावा कर रही है, जबकि राजद उन्हें कम सीटें देने के मूड में है. महागठबंधन में राजद को 125-130 और कांग्रेस को 50-55 सीटें मिलने का प्रस्ताव है. इस बीच, लालू यादव ने सोशल मीडिया पर "6 और 11 एनडीए 9211" पोस्ट किया, जिस पर जदयू और भाजपा ने पलटवार किया. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को 'अनफिट' बताया. एक ओपिनियन पोल में 42% लोगों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बताया, जबकि तेजस्वी यादव को 15% लोगों ने पसंद किया. पोल में यह भी सामने आया कि 42% लोग नीतीश कुमार के काम से बहुत संतुष्ट हैं.