Bihar Seat Sharing: महागठबंधन में सीटों पर 'फाइनल' बैठक आज, RJD-Congress का गणित!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 03:06 PM (IST)
बिहार चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सीट शेयरिंग पर लगातार मंथन जारी है. चिराग पासवान के आवास पर धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तवड़े के साथ एक बैठक खत्म हो गई है. वहीं, महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए आज शाम 7 बजे तेजस्वी यादव के आवास पर एक बड़ी बैठक होनी है. सूत्र बताते हैं कि "आर जेडी को 125 से 130 सीटें मिलने की बात की जा रही है, वहीं कांग्रेस के हिस्से में 50 से 55 सीट जाने की संभावना है." लेफ्ट को 30 से 35 सीटें और वीआईपी को 18 से 20 सीटें मिल सकती हैं. आरएलजेपी को 3 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया 10 तारीख के बाद शुरू हो जाएगी. कांग्रेस को पिछली बार की तुलना में कम सीटें मिलने की संभावना है.