Bihar Rain: करोड़ों के Hospital में पानी, Nurses ने पानी में की Duty!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 12:30 PM (IST)
बिहार के सारण और सुपौल जिलों में तेज बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। सारण में कई इलाकों में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई, सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वहीं, सुपौल में महज आठ घंटे की बारिश ने विकास कार्यों की पोल खोल दी। करोड़ों रुपये की लागत से बने एक Hospital में ऑपरेशन थिएटर, डॉक्टर चैंबर, इमरजेंसी वार्ड और प्रसव कक्ष सहित सभी जगह पानी भर गया। एक व्यक्ति ने कहा, "हम सब जगह पानी लगा हुआ है। क्या कर सकते हैं? हॉस्पिटल का एक ही कमरा में छूटा हुआ है। जैसे बाकी सब जगह है थोड़ा बहुत।" हालात इतने खराब हो गए कि नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को पानी में बैठकर ड्यूटी करनी पड़ी। तीन वर्ष पूर्व बने इस आधुनिक भवन की ऐसी हालत पर सवाल उठ रहे हैं। निर्मली थाना परिसर भी बारिश से अछूता नहीं रहा, जहां थाना प्रभारी के चैंबर तक में पानी घुस गया।