Bihar Rain Havoc: Supaul में Hospital और Police Station पानी में डूबे, विकास की खुली पोल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 09:14 AM (IST)
बिहार के सुपौल में महज आठ घंटे की बारिश ने विकास कार्यों की हकीकत सामने ला दी। करोड़ों की लागत से बना एक आधुनिक Hospital पूरी तरह पानी में डूब गया। Hospital के Operation Theater, Doctor Chamber, Emergency Wardroom, X-Ray और Prasarv Kaksh तक में पानी भर गया। नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को पानी में बैठकर ड्यूटी करनी पड़ी, जिससे मरीज और उनके परिजन परेशान हुए। लोगों ने सवाल उठाया कि तीन वर्ष पहले 14 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए इस भवन की हालत इतनी जल्दी खराब कैसे हो गई। वहीं, निर्मली Police Station परिसर भी बारिश से अछूता नहीं रहा। थाना प्रभारी के Chamber से लेकर पूरे परिसर में पानी भर गया, जिससे Police कर्मियों को भी पानी में खड़े होकर काम करना पड़ा। इस घटना ने क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।