Bihar Politics: नीतीश के गिड़गिड़ाने वाले बयान पर बवाल,तेजस्वी यादव अपने बयान पर कायम | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Sep 2024 10:22 AM (IST)
बीजेपी ने हाल ही में तेजस्वी यादव को चुनौती दी थी कि यदि उनके पास नीतीश कुमार के हाथ जोड़ने वाला वीडियो है, तो उसे सार्वजनिक करें। इस पर तेजस्वी यादव ने आज जवाब देते हुए कहा कि वीडियो उनके पास है और बीजेपी के लोग आकर उसे देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बी जे पी के लोग मेरे पास आएं, तो उन्हें वीडियो अच्छे से दिखा दिया जाएगा और सभी विवरण सुनाए जाएंगे। तेजस्वी यादव का यह बयान बीजेपी के नेता ओं को चुनौती देते हुए आया है, जो वीडियो को लेकर पूर्व में सवाल उठा चुके थे।