Bihar Politics: राघोपुर में तेजस्वी की हैट्रिक पर संकट? PK ने चला बड़ा दांव!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Oct 2025 11:14 PM (IST)
बिहार की सियासत में चुनावी घमासान तेज है, जहाँ एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें स्पीकर नंदकिशोर यादव का टिकट कटा है. जेडीयू बिना औपचारिक घोषणा के उम्मीदवारों को सिंबल दे रही है, जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की अटकलें तेज हैं. जीतन राम मांझी ने नीतीश की नाराजगी को जायज बताया है. आरजेडी और कांग्रेस के बीच भी सीटों पर पेंच फंसा है. बाहुबली नेता अनंत सिंह ने जेडीयू के टिकट पर मोकामा से नामांकन दाखिल किया है. लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हुई हैं. बिहार के राघोपुर में चुनावी माहौल गर्म है, जहाँ तेजस्वी यादव की हैट्रिक की राह में प्रशांत किशोर ने चंचल कुमार को मैदान में उतारकर चुनौती पेश की है. अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम में, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया. हरियाणा में आईपीएस पूरण कुमार आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है, जब पुलिसकर्मी संदीप लाठर ने खुदकुशी करते हुए पूरण कुमार और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.