Bihar Politics: RJD ने कर दिया खेल!...विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश को निमंत्रण दिया.
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 05:52 PM (IST)
News: बिहार में एनडीए और महागठबधंन के बीच ज़ोर-आज़माइश एक बार फिर शुरू हो गई है... एक तरफ बीजेपी है... जिसने कांग्रेस के दो विधायक तोड़कर महागठबंधन के बिगड़े गणित और बिगाड़ दिया है... तो दूसरी तरफ आरजेडी है... जिसने नीतीश कुमार को महागठबंधन में लौटने का न्योता भेज दिया है... इसके पीछे का पूरा सियासी गणित...