Bihar Politics: Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh का सियासी 'दांव', पति-पत्नी और Politics में नया Twist!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 02:18 PM (IST)
बिहार की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है। भोजपुरी स्टार और BJP नेता Pawan Singh की घर वापसी के बाद अब उनकी पत्नी Jyoti Singh ने भी सियासी दांव चला है। Jyoti Singh ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने Pawan Singh से मुलाकात की इच्छा जताई है। उन्होंने लिखा है, "प्रिया पति देव श्री पवन सिंह जी मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके लखनऊ निवास स्थान पर आ रही हूँ। मुझे उम्मीद है मुझे उम्मीद ही नहीं, पूरा विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे। अगर आप कहीं और होंगे तो मैं 2 दिन तक आपका इंतजार करूँगी या फिर जहाँ भी आप बुलाएंगे वहाँ पहुँच जाउंगी। कई महत्वपूर्ण बातें और निर्णय हमें साथ बैठकर करने कृपया मुझसे जरूर मिलिएगा।" इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारों में गहमा-गहमी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि Jyoti Singh राजनीति में कदम रखेंगी और Pawan Singh को सियासी चुनौती देंगी। वह पिछले एक साल से काराकाट क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्होंने Lok Sabha चुनाव में Pawan Singh के लिए प्रचार भी किया था। अब वह खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, भले ही उन्हें किसी दल से टिकट न मिले, वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।