Bihar Politics: रंगदारी मामले में Pappu Yadav को मिली जमानत ! | ABP News
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 14 Jun 2024 10:09 AM (IST)
Bihar Politics: रंगदारी मामले में Pappu Yadav को मिली जमानत ! | ABP News ABP News: पूर्णिया के रुपौली सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान.. बोले उपचुनाव में इंडिया गठबंधन उतारे कांग्रेस का प्रत्याशी. चुनावी हार को लेकर बीजेपी नेता नवनीत राणा का बयान.. बोले हारकर भी हम जीत गए चुनाव.. क्यों कि पीएम मोदी ने तीसरी बार ली देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ.. हार की करेंगे समीक्षा. खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला.. जयराम रमेश का बीजेपी पर तंज..कहा मोदी है तो महंगाई है.. महंगाई जैसे संकट का पीएम के पास कोई समाधान नहीं.