Bihar Politics: चुनाव के बीच Nitish Kumar का नया अवतार...कभी विवाद की बोली...कभी फिसली जुबान ! |
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 22 Apr 2024 04:43 PM (IST)
यूं तो लोकसभा चुनाव में जीत या हार से नीतीश कुमार की सीएम वाली कुर्सी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला...बावजूद...नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में जिस लहजे का इस्तेमाल कर रहे हैं...उससे बिहार में nda गठबंधन की राह आसान कम...मुश्किलें कहीं ज्यादा बढ़ रही है.