Bihar Elections: योगी का 'बुर्का' अटैक, Congress-RJD पर सीधा प्रहार, गरमाई बिहार की सियासत
एबीपी न्यूज़ | 17 Oct 2025 01:02 AM (IST)
बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सीट बंटवारे को लेकर VIP प्रमुख मुकेश सहनी की महागठबंधन से नाराजगी की खबरें हैं, जिसके चलते उन्होंने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कीं और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैलियों ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. सहरसा में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोला और 'विकास बनाम बुर्का' का नारा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल फर्जी वोटिंग के लिए बुर्के का इस्तेमाल कर रहे हैं. जेडीयू ने इस बार 2020 के 11 मुस्लिम उम्मीदवारों के मुकाबले सिर्फ चार मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है. बिहार की राजनीति में परिवारवाद का गहरा प्रभाव भी देखा जा रहा है, जहां जेडीयू, आरजेडी, एलजेपी और बीजेपी सहित कई दलों में नई पीढ़ी सियासी विरासत संभाल रही है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से नामांकन दाखिल किया है, और नीतीश कुमार का चुनावी अभियान भी शुरू हो गया है.