Bihar Police Recruitment Protest: पटना में दरोगा भर्ती को लेकर प्रदर्शन, CM आवास घेराव की कोशिश
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 02:30 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस भर्ती को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। अभ्यर्थी बिहार दरोगा और बिहार पुलिस कांस्टेबल की बहाली की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी सीएम आवास तक जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोका है। उनकी प्रमुख मांगों में चुनाव से पहले दरोगा भर्ती जारी करना, परीक्षा में पारदर्शिता लाना, आंसर की, कट ऑफ बुकलेट और कार्बन कॉपी जारी करना शामिल है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम लोगों की प्रमुख की मांगे हैं द्रोगा से पहले जारी हो, दूसरी मांगे हैं की एग्ज़ैम के साथ पेपर जो मैं दैट क्वेश्चन पेपर में जा रही हो और तीसरी मांग हैं की आप कैलेंडर जारी करिये युवाओं के साथ ठगना शुरू। बंद कीजिये।" अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के बाद उन्हें प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी नहीं मिलती। वे हर साल भर्ती कैलेंडर जारी करने की भी मांग कर रहे हैं। यह चुनावी वर्ष है और आचार संहिता लागू होने से पहले वे अपनी मांगें पूरी करवाना चाहते हैं।