Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुरु की हिंदू स्वाभिमान यात्रा | Giriraj Singh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Oct 2024 02:01 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज (18 अक्टूबर) भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, जो सीमांचल के कई जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है, और बीजेपी ने इससे दूरी बना ली है। गिरिराज सिंह ने यात्रा की शुरुआत से पहले भागलपुर के बूढ़ा नाथ मंदिर में पूजा की। इसके बाद वे जिला स्कूल मैदान पहुंचे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। भागलपुर में गिरिराज सिंह के समर्थक, साधु-संत और हिंदू संगठनों के नेता बड़ी संख्या में जुटे हैं। यह यात्रा 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी। बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने इसे व्यक्तिगत पहल बताते हुए कहा कि इसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है।