Bihar News: पटना में 'पलायन रोको, नौकरी दो के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Apr 2025 06:54 PM (IST)
Hindi News:बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस पार्टी ने 'पलायन रोको, नौकरी दो' अभियान के तहत जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने किया, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने राजा पुल के पास बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य राज्य में बढ़ते पलायन और बेरोजगारी को लेकर सरकार का ध्यान खींचना था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जमकर नारेबाज़ी की और मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने की मांग की। प्रदर्शन के चलते इलाके में ट्रैफिक प्रभावित हुआ और भारी पुलिस बल तैनात रहा। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि आंदोलन जारी रहेगा।