Bihar News: Begusarai में कार और ऑटो की टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jul 2024 10:01 AM (IST)
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार (09 जुलाई) की अल सुबह एक भीषण सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर में यह सड़क दुर्घटना हुई है. यह घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक के समीप की है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग ऑटो पर सवार होकर सिमरिया से जीरो माइल की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक कार से ऑटो की टक्कर हो गई. ऑटो पर सवार लोगों में पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.