Bihar News: मोकामा के गांव में अनंत सिंह पर फायरिंग, सोनू-मोनू गैंग ने इस वजह से किया हमला
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Jan 2025 06:48 PM (IST)
मोकामा के गांव में अनंत सिंह पर फायरिंग, सोनू-मोनू गैंग ने इस वजह से किया हमला ये मोकामा है...दिनदहाड़े फायरिंग हो रही है...लोग भाग रहे हैं...इस जगह के नाम से तो आप परिचित ही होंगे... आपको बताते हैं कि मोकामा एक बार फिर क्यों चर्चा में है..दरअसल नौरंगा जलालपुर गांव में सोनू-मोनू गैंग पर गांव के एक परिवार से मारपीट कर घर में ताला लगाने का आरोप है । पीड़ित ने पूर्व विधायक अनंत सिंह से गुहार लगाई ।अनंत सिंह समर्थकों के साथ गांव पहुंचे और ताला खुलवा दिया..आरोप है कि इसी दौरान सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह के समर्थकों में फायरिंग हो गई...