Bihar NDA Seat-Sharing: 'बड़े भाई' पर BJP-JDU में तकरार, Dilip Jaiswal के बयान से JDU असहज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 02:22 PM (IST)
बिहार में NDA के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। कहने को गठबंधन के नेता सब ठीक होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अंदरूनी कलह अब सामने आ रही है। बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "इस बार कोई बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका में नहीं है।" इस बयान से जनता दल यूनाइटेड असहज हो गई है। JDU का कहना है कि वे पिछले 20 वर्षों से NDA में बड़े भाई की भूमिका में हैं और Nitish Kumar मुख्यमंत्री पद पर विराजमान रहेंगे। जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष Sanjay Jha ने भी चुनाव आयोग से बिहार में एक चरण में चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छठ के बाद जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं और हर बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात हों। Sanjay Jha ने यह भी कहा कि अगर Maharashtra में एक चरण में चुनाव हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं। इस बीच, Chirag Paswan और Pashupati Paras के बयानों से भी NDA की मुश्किलें बढ़ी हैं।