Bihar Floods: Nawada के स्कूल में पानी, बच्चे डेस्क पर पढ़ने को मजबूर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jul 2025 07:58 AM (IST)
बिहार के Nawada में लगातार बारिश के कारण नदियाँ उफान पर हैं और हर तरफ पानी भर गया है। पूर्णिमा प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह से झील में बदल गया है। स्कूल के कमरों में पानी भर जाने के कारण बच्चों को बेंच की बजाय डेस्क पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ी। बाद में स्कूल में पानी भरने के कारण बच्चों को घर भेज दिया गया। यह समस्या हर साल बारिश के मौसम में आती है। एक व्यक्ति ने बताया, "जो पानी पढ़ रहा है ना वो निकासी। उसका पानी निकासी नहीं हो रहा है। इसी के कारण पूरा जमाव हुआ है।" स्कूल के प्रिंसिपल और अभिभावकों ने प्रशासन से पानी की निकासी के लिए कदम उठाने की मांग की है। हालांकि, अब तक न तो कोई ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यह स्थिति स्थानीय लोगों और छात्रों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है।