Bihar Floods: अस्पताल में पानी, नाव पलटी... रोहतास में WaterFall उफान पर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Aug 2025 06:02 PM (IST)
बिहार के कैमूर में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में बारिश का पानी भर गया है। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर, इमरजेंसी वार्ड, दवा काउंटर और टिकट काउंटर हर जगह पानी ही पानी है। मरीज और उनके रिश्तेदार पानी में चलकर अस्पताल पहुंचने को मजबूर हैं। अस्पताल की छत गिरने का खतरा भी बना हुआ है। रोहतास जिले में मूसलाधार बारिश के बाद तुतला भवानी वाटरफॉल उफान पर है। पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से झरनों में पानी का स्तर बढ़ गया है, जिससे तेज बहाव के साथ पानी नीचे गिर रहा है। यह दृश्य पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, लेकिन तेज धारा के कारण खतरा भी बढ़ गया है। लखीसराय के बड़ैया प्रखंड में एक नाव पलट गई, जिसमें 12 लोग सवार थे। नाव पर सवार कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए तैरना जानने वाले लोगों की मदद से सभी 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।