Exam Cheating: Rohtas के School में खुलेआम Nakal, Video Viral!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 05:10 PM (IST)
बिहार के रोहतास जिले के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहाँ इंटरमीडिएट की आंतरिक परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं खुलेआम नकल करते हुए नजर आए. वीडियो में दिख रहा है कि कोई छात्र पेड़ के नीचे बैठकर नकल कर रहा था तो कोई दूसरे की कॉपी से नकल करने में जुटा था. कुछ छात्र स्कूल के मैदान में बैठे थे, तो कुछ बरामदे में बैठकर परीक्षा की कॉपी लिख रहे थे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार में इन दिनों विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आंतरिक परीक्षाएं चल रही हैं. इस मामले पर जब जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि "मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी." ये तस्वीरें बिहार में परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं.